
रायपुर। पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चल रही सियासत के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रस्ताव के अलग राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर स्टेट टैक्स की कमी की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। सीएम ने कहा कि पहले केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करके युपीए सरकार के कार्यकाल के स्तर पर लाना चाहिए उसके बाद ही राज्यों से वैट कम करने की अपेक्षा करनी चाहिए। सीएम बघेल ने कहा कि युपीए सरकार के कार्यकाल के समय पेट्रोल-डीजल पर वैट करीब 9 रूपए के आसपास था जो आज बढ़कर 32 रूपए के आसपास तक आ गया है। सीएम ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर घटाकर युपीए सरकार के कार्यकाल के स्तर पर ले आती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रूपए के आसपास तक आ जाएगी।
गौरतलब हो कि राज्य के स्वास्थ व वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज ही बयान दिया था कि उन्होंने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगनेवाले वैट की दरों में कमी के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री से बातचीत की है और राज्य के मुख्यमंत्री को वे इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजेंगे। लेकिन राज्य के वाणिज्य कर मंत्री के प्रस्ताव आने से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।