रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबियत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नंदकुमार बघेल किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए थे। लेकिन वहां उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें गोरखपुर से विशेष विमान से रायपुर लाया गया।
बताया जा रहा है कि उन्हें मोशन और यूरिन नहीं हो रही थी। इसके साथ ही उनके चेस्ट में इन्फेक्शन और कफ की शिकायत भी है। विशेष विमान से नंदकुमार बघेल को राजधानी रायपुर लाया गया। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।