
रायपुर। राजधानी में स्थित महादेव घाट में सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पानी में जल समाधि लेते नजर आए. नंद कुमार बघेल के समर्थकों ने उनका यह वीडियो बनाया है। नंदकुमार बघेल पानी में समाधि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति की मांग को लेकर कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ धान से पेट्रोल की तरह बायो फ्यूल एथेनॉल बनाने की कोशिश में करीब एक साल से है, मगर केंद्र सरकार ने अनुमति नहीं दी है। नंद कुमार बघेल के एक करीबी ने बताया कि खारुन नदी के पानी पर इस जल समाधि से बघेल केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि वो एथेनॉल बनाने की अनुमति राज्य सरकार को दे ताकि प्रदेश के किसान और समृद्ध हों। प्रदेश में विकास के कार्य बढ़े।
नंदकुमार बघेल पानी में करीब 10 मिनट बीतने तक इसी तरह डूबे रहे, जिसके बाद वह पानी से बाहर आए. सीनियर बघेल के इस वीडियो में देख सकते हैं कि वीडियो में उनके सहयोगी ने आवाज दिया है, जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खारुन नदी में समाधि ली.