रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गाड़ियों के काफिले में 12 नई टोयोटा की फॉर्च्यूनर गाड़ियों को शामिल किया गया है। ये सभी गाड़ियां अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस हैं। सीएम बघेल ने आज यहां अपने निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। ख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
सीएम भूपेश बघेल के काफिले के गाड़ियों में महत्वपूर्ण बात यह है कि गाड़ियों का जो नंबर है वह सीजी02BB 0023 है। जब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह 2018 में चुनाव लड़ रहे थे तब गाड़ी का नंबर 004 था।
खास बात यह है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले की गाड़ियों का नंबर 0023 है। काफिले में 12 नई गाड़ियों को शामिल किया गया है यह सभी गाड़ियां पंजाब से आई है। इन्ही गाड़ियों से सीएम भूपेश बघेल 2023 विधानसभा का दौरा करेंगे।
पीसीसी के प्रोटोकॉल देखने वाले अजय साहू ने मुख्यमंत्री के काफिले के गाड़ियों के नंबर को लेकर कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे उस समय उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर आखरी में 23 हुआ करता था उसके बाद वह ब्लैक कलर की फॉर्च्यूनर में चला करते थे उसका भी नंबर 0023 था। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिवस 23 अगस्त को आता है। 23 अंक वह अपने लिए लकी मानते हैं। और 23 में विधानसभा चुनाव भी है तो निश्चित तौर पर 2023 में कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए 23 अंक शुभ है। और अब सामने 2023 का विधानसभा चुनाव है। अब देखने वाली बात होगी कि 2023 के चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए कितना लकी साबित होता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।