सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से सीधे जाएंगे बिलासपुर राहुल से मिलने, परिजनों से भी करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिरहिद गांव में शुक्रवार की दोपहर बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल साहू को 105 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार की रात सकुशल बाहर निकाला गया है। जिसके बाद राहुल का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सीएम भूपेश बघेल आज राहुल से मिलने अस्पताल जाएंगे। बता दें कि सीएम बघेल अभी दिल्ली में हैं। यहां से वह सीधे राहुल से मुलाकात करने शाम को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचेंगे और उनके परिजन से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें,जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिरहिद गांव में 10 जून को दोपहर करीब 2 बजे अचानक घटी जहां 11 साल का बालक राहुल साहू अपने घर के पास खुले हुए बोरवेल में गिर गया था। 60 फुट गहरे में फंसे राहुल को बोरवेल से निकाले जाने के बाद तत्काल उसे बिलासुपर के लिए रवाना कर दिया गया। अब अपोलो हॉस्पिटल में राहुल को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है,जहां उसका इलाज जारी है।