रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धनतेरस के दिन राजधानी रायपुर के गोलबाजार खरीददारी करने निकले। मुख्यमंत्री ने यहां मिट्टी के दीये और मटकी खरीदी। लोगों ने लौंग इलायची खिलाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम ने दिवाली पूजन सामग्री की भी खरीदी की।
सीएम ने गुजराती मिष्ठान्न भंडार से मिठाई की खरीदी भी की। उनके साथ मेयर एजाज ढेबर, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा भी हैं। लाखेनगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग मैदान में लगाए गए पटाखा मार्केट पहुंचकर दिवाली के पटाखे खरीदें। उन्होंने वहां लगभग एक हजार रुपए के फटाके खरीदें।