रायपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नर्सों के समर्पण और सेवाभाव की कहानी साझा किया। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है- हमारी नर्स बहनें देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं। कोरोना संकट काल में नर्स बहनों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता एक निर्भीक योद्धा की पहचान है।
इस वीडियो के माध्यम से आज #अंतर्राष्ट्रीय_नर्स_दिवस के अवसर पर नर्सों के समर्पण और सेवाभाव की एक कहानी साझा कर रहा हूँ.
हमारी नर्स बहनें देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।#NursesDay pic.twitter.com/nNfdoApHQE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
आप सब ने संकट के समय में हम सबका संबल बनाए रखा। आप सबने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है, वह काबिले तरीफ है। सभी स्वास्थ्य सेविकाओं को सलाम।