
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव को लेकर मैदान में कांग्रेस, बीजेपी, जेसीसीजे है. वहीं कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 31 मार्च को घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. जिसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. वहीं सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के बीच ट्वीटर वार भी जारी है. बता दें, कांग्रेस की घोषणापत्र पर रमन सिंह ने जमकर निशाना साधा जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने भी कह डाला डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं”….
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस के घोषणापत्र में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को 24 घंटे के भीतर नया जिला बनाए जाने की घाषणा की। इसका पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीटर पर पलटवार किया है। डॉ. रमन सिंह ने लिखा, कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान,गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया। अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे? देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान,गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया।
अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे?
देवव्रत सिंह जी जब कांग्रेस में थे तब प्रताड़ित किया, अब उनकी प्रतिमा बनाने की बात कर रहे हैं। https://t.co/tdDn3BOO7d
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 31, 2022
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं”. यहाँ 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है. फिर 24 घंटे तो बहुत हैं.. आप बस देखते जाएँ. जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा. आगे सीएम ने लिखा स्वस्थ रहें, मस्त रहें।
डॉक्टर साहब! आप शायद भूल रहे हैं कि ये “नवा छत्तीसगढ़” है जो “झुकेगा नहीं..रुकेगा नहीं”
यहाँ 2 घंटे में किसानों का कर्ज माफ होता है, आदिवासियों की जमीन वापस होती है.
फिर 24 घंटे तो बहुत हैं.. आप बस देखते जाएँ.
जिला भी बनेगा, बनकर रहेगा.
स्वस्थ रहें
मस्त रहें https://t.co/irUE9KvsLE— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2022