
रायपुर। मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने आज बस्तर विधानसभा क्षेत्र के भैंसगांव में आम जनता से भेंट-मुलाकात के दौरान की बड़ी घोषणाएं की है। जो इस प्रकार है-
• नयापारा भैंसगांव से सौंरागांव तक पक्की सड़क की घोषणा।
• आश्रित गांव सौंरापाल के माध्यमिक स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन।
• बस्तर डाइट डीएड को बी एड में उन्नयन की घोषणा।
• ग्राम चोकर में विद्युत उपकेन्द्र की घोषणा।
• गांव नंदीसागर में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
• बड़े चकवा ग्राम में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।