
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज उत्तराखंड दौरे पर रवाना हो गए हैं. दौरे के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा- आज हम उत्तराखंड में कांग्रेस का कैंपेन सांग लॉन्च करेंगे और वहां हमारी बहुत अच्छी स्थिति है. इसके साथ ही सीएम बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांटती है। उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश में किया है और अब भी कर रहे हैं। धर्म का इस्तेमाल करके बीजेपी को सत्ता मिली लेकिन वोट देकर लोगों को क्या मिला. READ MORE: मंत्री शिव कुमार डहरिया के कार्यक्रम में विवाद, हाथापाई – गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल…. देखें VIDEO
सीएम बघेल ने कहा, बीजेपी धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया है. जिससे उसको सत्ता मिल गई है. उत्तर प्रदेश में देखिए वही काम कर रहे है. पिछले समय भी .और अभी भी वही कर रहे हैं . उनके पास कोई फार्मूला नहीं है. जिसको डर बताकर आप वोट ले लिए. धर्म और जाति के आधार पर वोट ले लिए. लेकिन आपको सत्ता तो मिल गया..लेकिन वोट देने वालों को क्या मिला। सवाल इस बात का है…यदि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की बात करती है. तो हिंदुओं को मिला क्या है, केवल भय के… उसको डरा-डरा के वोट दे रहे हैं….
बता दें कि उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी की तरफ से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भुवन चंद्र कापड़ी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से वापस कांग्रेस में आए यशपाल आर्य को बाजपुर से टिकट दिया गया है. उत्तराखंड चुनाव की बात करें तो वहां पर 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही है. वहीं 10 मार्च को बाकी राज्यों संग ही उत्तराखंड के नतीजे भी सामने आएंगे. इस बार चुनाव में एक तरफ बीजेपी सत्ता परिवर्तन वाले ट्रेंड को तोड़ना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस फिर उसी ट्रेंड से उम्मीद लगाए सत्ता में वापस आना चाहती है.