
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपना पांचवा बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण कई बड़े ऐलान किये तो देश में नए 50 एयरपोर्ट खोले जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिंग को पुनर्जीवित करने का काम करेगी। सरकार ने 50 नए हवाई अड्डों को खोलने का एलान अपनी UDAN योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है। जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है।
वित्त मंत्री बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसमें महिलाओं के लिए एलान करते हुए उन्होंने कहा,”आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान किया जा रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम आएगी। 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। कोई भी महिला या लड़की खाता खुलवा सकेगी और इसमें से पैसे निकालने के लिए शर्तें होंगी। ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है।