
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन अनुविभाग और तहसीलों का शुभारंभ किया। नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल की शुरुआत हुई। राज्य में अनुविभाग की संख्या बढ़कर 108 और तहसीलों की संख्या 227 हुई। नवीन अनुविभाग, तहसीलों से नागरिकों को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार बढ़ेगी।
25 नवीन तहसीलो में मंदिरहसौद, धरसींवा, बेलरगांव, कोमाखान, सोनाखान, टुण्डरा, अमलीपदर, बेलतरा, जरहागांव, दीपका, मुकड़ेगा, कोटाडोल, पोड़ी (बचरा), औंधी, खड़गांव, साल्हेवारा, लालबहादुर नगर, मर्री बंगला (देवरी), देवकर, भिंभौरी, नानगुर, भानपुरी, तोंगपाल, मर्दापाल, धनोरा शामिल है।