छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्यूरोक्रेट्स

सीएम भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के बंगले में आयकर का छापा

आधा दर्जन अधिकारी कर रहे दस्तावेजों की जांच बंगले के बाहर है सख्त पहरा

रायपुर / भिलाई। राज्य में लगातार पड़ रहे आयकर विभाग के छापे ( raid) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का नाम भी जुड़ गया। दोपहर बाद आयकर विभाग की टीम ( Income tax department team) ने सीएम भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित सूर्या रेसिडेंसी (Surya Residency Apartment)  वाले बंगले (Bungalow) में छापा मारा। टीम में आधा दर्जन अधिकारी और सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। वहीं जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा गया है।

जगदलपुर तक फैली टीम:

सेंट्रल आईटी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर से शुरू हुई कार्रवाई भिलाई से रायगढ़, बिलासपुर और अब जगदलपुर तक फैल गई है। रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बाद अब सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेकेट्री (personal secretary of CM) सौम्या चौरसिया का सामने आया है। इनकम टैक्स की टीम ने भिलाई स्थित सूर्या रेसिडेंसी में छापा मारा है। संभावना जताई जा रही है कि आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी के मकान से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

सूर्या रेसीडेंसी के अंदर चल रही जांच:

दोपहर में सूर्या रेसीडेंसी स्थित ए-21 में जांच टीम पहुंची। लोकल पुलिस भी पहुंच गई है। फिलहाल दरवाजा बंद कर दिया गया है। अंदर कार्रवाई जारी है। अब तक कितना क्या-कुछ मिला है? इस संबंध में कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है। इस बीच खबर आ रही है कि विजय भाटिया और अनूप बंसल के यहां भी दबिश दी है। ये दोनों भी सरकार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं जगदलपुर में भी आयकर टीम ने एक कारोबारी और डॉक्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। वहां भी कार्यवाही चल रही है।
वहीं भिलाई में एपी त्रिपाठी के बंगले से काफी सामान जब्त किया गया है। कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है

महापौर एजाज ढेबर के घर मिली नोट​ गिनने की मशीन:

पहले फेज में 60 ठिकानों पर पहले ही छापे पड़ चुके हैं। इनमें तमाम आइएएस अफसर रसूखदार शराब व्यवसाई और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर का नाम शामिल बताया जा रहा है। वहीं खबर तो ये भी है कि उनके कब्जे से नोट गिनने की मशीन (note counting machine) भी मिली है। इसको आयकर विभाग की टीम सीज कर अपने साथ ले गई है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close