सीएम भूपेश बघेल विभागों की ले रहे मैराथन बैठक, बजट तैयारियों की कर रहे हैं समीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में आम जनता को कई सौगातें दे सकती है. माना जा रहा है कि पिछली बजट की तुलना में इस बार के बजट आकार में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि की जा सकती है. फ़िलहाल, राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने में जुट गई है.
जहाँ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री अमरजीत भगत के विभागों खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी गौरव द्विवेदी, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., सचिव खाद्य टोपेश्वर वर्मा, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी. सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल लगातार मैराथन बैठक ले रहे हैं. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अनिल भेड़िया, मंत्री गुरु रूद्र कुमार के विभागों की समीक्षा बैठक ली और अब भी बैठक जारी है.