छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
CORONA BREAKING: प्रदेश में आज पाए गए 33 कोरोना मरीज, इस जिले में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े…

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में आज कोरोना के 33 नए मरीज पाए गए और 26 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे। वहीं आज कोरोनावायरस एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 26 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/VMfh5vHQt0
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 26, 2021
इसी प्रकार से आज पाए गए कि मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 706 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9 लाख 92 हजार 794 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 13593 है.
देखिए जिलेवार आंकड़े-