इंडिया को रिप्रजेंट करने जा रही मिस इंडिया ट्रांसक़्वीन वीणा शेंद्रे से मिले सीएम भूपेश बघेल,कांग्रेस में हुई शामिल
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवास स्थान पर रविवार को मिस इंडिया ट्रांसजेंडर वीणा शेंद्रे से औपचारिक मुलाकात की इसके बाद भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वीणा बैंकॉक जा रही हैं.
इसके साथ हीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली हैं.आज सुबह मुख्यमंत्री निवास में वीणा अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बैंकॉक जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल से मिलने पहुंची थी। जहाँ मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थी.मुलाक़ात में ही वीणा ने राजनीति में प्रवेश की इच्छा जतायी इसके बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर दी है।
महिला इम्पावरमेंट और कम्युनिटी के लिए काम करना चाहती हैं
वीणा ने मुख्यमंत्री निवास में अपनी इच्छा रखी और तुरंत सीएम बघेल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गयी। सदस्यता लेने के बाद कहा कि वो महिला इम्पावरमेंट के लिए काम करना चाहती है वो उन कम्युनिटी के लिए काम करना चाहती है, जिसे समाज में अभी भी सहजता से स्वीकारोक्ति नहीं मिलती है। वीणा की राजनीति में आकर अपने कम्युनिटी के लोगों के लिए काम करने की इच्छा है।
मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने न केवल मंदिर हसौद बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. बता दे कि ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे का चयन बैंकॉक में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन-2019 के लिए हुआ है.
इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी वीणा
वीणा बैंकॉक में जाकर इंडिया को रीप्रजेंट करेंगी. इस आयोजन में सवाल-जवाब, टेलेंट, स्वीम वेयर और नेशनल कस्टम राउंड होंगे.वीणा ने बताया कि वे इसके लिए काफी तैयारी कर रही हैं.
अपने फिटनेस से लेकर ब्यूटी से जुड़ी सारी चीजों का विशेष ध्यान रख रही हैं. यह आयोजन 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसका फाइनल राउंड आठ मार्च को है.