रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कई कार्यक्रमों में सीएम बघेल को आपने कभी गेड़ी खेलते, भौंरा हथेली पर नचाते, गिल्ली डंडा खेलते देखा होगा।
लेकिन जब घर में शादी का कार्यक्रम हो वो भी खुद के बेटे का तो इसमें भला सीएम कैसे पीछे रह जाते। सीएम भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य के शादी कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे एक फिल्मी गाने पर लोगों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं.
दरअसल सीएम बघेल के बेटे चैतन्य की आज यानी 6 फरवरी को शादी है. जिसके संगीत कार्यक्रम के वीडियो में सीएम बघेल डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि सीएमबघेल के बेटे चैतन्य ख्याति वर्मा के साथ रायपुर के एक निजी होटल में सात फेरे लेंगे. शादी की तमाम रस्मों की तस्वीरें भी सीएम ने शेयर की हैं.
परिवार की ओर से कुल देवता और पूर्वजों का स्मरण – मातृकापूजन। pic.twitter.com/jA4YZCDt94
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 5, 2022