रायपुर। देश भर में चर्चित फिल्म “The Kashmir Files” को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई थी. इसी बीच आज विधानसभा में विपक्ष ने फिर से द कश्मीर फाइल्स को लेकर मामला उठाया, जिसके बाद सीएम ने सभी को फिल्म दिखने के लिए पूरा हॉल बुक कर दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा-चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधायकगणों और गणमान्य नागरिकों को फिल्म देखने का भेजा गया है निमंत्रण। राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज रात 8 बजे के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स के लिए एक पूरा हाल बुक किया गया है.
बता दें कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा पूरे देश में हो रही है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
आज रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022