
रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नवसंकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होने पहुंचे हुए हैं। वहीं इस नव संकल्प शिविर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच बातचीत चल रही है। यह वीडियो एक होटल की लॉबी का है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चर्चा का एक वीडियो वायरल हुआ है। दोनों नेता एक-दूसरे को सवाल जवाब करते दिख रहे हैं।
टीएस सिंहदेव के जवाब देने के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा करते हुए कहते हैं कि 11 का साढ़े ग्यारह हो गया पर दिखे नही आप। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सफाई देते हुए कहते हैं कि मैं उसमें था।
टीएस सिंहदेव के जवाब देने के बाद सीएम बघेल यहीं नहीं रूकते। वह टीएस बाबा से दुबारा सवाल पूछते हैं कि हां, उसके बाद भी कहीं… इधर…उधर…. जिसपर वह कोई जवाब नहीं देते बल्कि इशारों में वह मौजूद तीसरे आदमी की ओर हाथ हिलाकर समझाते दिख रहे है।
यह वीडियो जो वायरल हुआ है वह केवल 11 सेकंड का है। जिसमें सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव चर्चा करते दिख रही है।
बता दें, कांग्रेस के नव चिंतन शिविर का आज रविवार को अंतिम दिन है। जहां सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की एक दूसरे से मुलाकात हुई। जहां दोनों चर्चा के बाद फिर शिविर में भाग लेने चले जाते हैं।
इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, विधायक विकास उपाध्याय सहित कई नेता शामिल होने पहुंचे हैं।