छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
सीएम भूपेश ने की घोषणा- अब प्रदेश में थर्ड जेंडर को भी मिल सकेगी अनुकम्पा नियुक्ति
रायपुर। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब थर्ड जेंडर (किन्नरों) को भी अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। साथ ही इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को दिशा-निर्देश तय कर जल्द आदेश जारी करने के लिए कहा गया है।
राज्य की शासकीय सेवाओं में पहले थर्ड जेंडर को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं था। अब ऐसे शासकीय सेवक जिनकी संतान या आश्रित थर्ड जेंडर वर्ग के हैं, उनके अभिभावक की सेवा में रहने के दौरान मृत्यु होने पर नियुक्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसे आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं