सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी के साथ हुई अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, कहा- अब क्या लखनऊ जाने के लिए बीजा लेना पड़ेगा?
भूपेश बघेल बोले कि अगर इस घटना में बीजेपी का कोई हाथ नहीं तो, विपक्ष को लखीमपुर जाने से क्यों रोका जा रहा...
रायपुर- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बयान सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री ने इस घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में आदिवासी किसानों के साथ बर्बरता से हत्या की गयी.उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.
मुख्यमंत्री भूपेश बोले कि जिस प्रकार से किसान आदिवासियों की बर्बरता से हत्या की गई यह भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है घटना को देखते हुए प्रियंका जी सारे कार्यक्रम को स्थगित कर लखीमपुर जा रही थी लेकिन उन्हें सीतापुर में ही रोक लिया गया यह दुर्भाग्य की बात है कि उनके साथ पुलिस ने गुंडागर्दी, बदतमीजी की. मै इसकी कड़ी निंदा करता हु.
उन्होंने कहा हमारे देश के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है धारा 140 लखीमपुर में लगाया गया है लेकिन
हमे लखनऊ भी जाने नहीं दिया जा रहा है. पंजाब के मंत्री और मुझे भी लखनऊ उतरने नहीं दिया गया तो क्या अब नागरिक अधिकार उत्तर प्रदेश में समाप्त हो गए हैं? तो क्या अब उत्तर प्रदेश जाने के लिए बीजा लगेगा?
उन्होंने कहा विपक्ष से भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है.अगर भारतीय जनता पार्टी का घटना को में कोई हाथ नहीं है तो विपक्ष को लखीमपुर जाने से क्यों रोका जा रहा है?