रायपुर। खैरागढ़ को जिला बनाने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही खैरागढ़ उपचुनाव का परिणाम आएगा। उसके तुरंत बाद हम खैरागढ़ को जिला डिक्लियर कर देंगे। बता दें खैरागढ़ को जिला बनाने को लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के राज्यसभा जाने की इच्छा पर सीएम ने कहा कि उन्होंने मेरे सामने तो इच्छा जाहिर नहीं की है। मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है। अब इस मामले में निर्णय पार्टी हाईकमान को तय करना है।