जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में फंसा तन्मय, राज्य सरकार परिवार को देगी 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के मंडावी गांव में बोरवेल में गिरने के बाद 8 वर्षीय मासूम तन्मय साहू जिंदगी की जंग हार गया। सीएम शिवराज सिंह ने तन्मय की मौत शोक व्यक्त करते हुए राहत राशि की घोषणा की है। परिजनों को शिवराज सिंह सरकार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासो के बाद भी नहीं बचाया जा सका। सीएम ने आगे लिखा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
आठ साल का तन्मय चार दिन पहले 6 दिसंबर को मंडावी गांव में खेलने के दौरान गहरे एक बोरवेल में गिर गया था। घटना के बाद तन्मय को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। तन्मय को घटना के करीब 84 घंटे के बाद बाहर तो निकाल लिया गया। तन्मय को बाहर निकालते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।