
रायपुर। कायाकल्प के बाद बहुप्रतीक्षित कौशल्या माता मंदिर का आज शुभारम्भ हुआ है. इसके लिए रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से मंत्री विधायकों के साथ सीएम भूपेश बघेल बस में सवार होकर चंद्रखुरी पहुंचे। इस दौरान सीएम बघेल ने आदिशक्ति माता जगदम्बा समेत भगवन श्री राम और माता कौशल्या के जयकारे लगाए और रघुपति राघव राजा राम…….. । भजन गाते नजर आए.
बस में सवार मंत्री और विधायकों में सबकी नजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को ढूंढ रही थी लेकिन वे नदारद थे.