पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

सीएम का पूर्व सीएम पर हमला, भूपेश ने कहा- लगता है 15 साल तक गरीबों के हक का खाया चावल पच नहीं रहा

रायपुर। प्रदेश में गोबर पर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है। जांजगीर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि गोधन योजना रमन सिंह को समझ नहीं आएगी, उन्होंने जो 15 सालों तक गरीबों के हक का जो चावल खाया है, लगता है वो उन्हें पच नहीं रहा है।

सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रमन सिंह को गांवों की योजना समझ नहीं आएगी, उनके लिए स्काईवाक, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, नया रायपुर ही योजना था, गांवों में गोबर चुनने की परंपरा काफी पुरानी है, जिनके घर में एक भी मवेशी नहीं होता था, वो भी घूम-घूमकर गोबर इकट्ठा करता था और घर के लिए कंडे और घर की पोताई की व्यवस्था करता था, गोबर योजना से कई लोगों की जिंदगी सुधरी है, जो साइकिल से पहले गोबर इकट्ठा करता था, उसने अब स्कूटी खरीद ली है। रमन सिंह ने जो गरीबों की योजना का चावल खाया है ना, वो लगता है उन्हें पच नहीं रहा है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा था कि नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी इनकी फ्लैगशिप योजना है, लेकिन उसमें सिर्फ प्लानिंग कमीशन के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है, किसी भी तरह का बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। गांवों में जो गोठान बनाया गया है, वहीं शेड की व्यवस्था नहीं है, मवेशियों के लिए कोई इंतजाम नहीं है, गायें सड़कों पर मर रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close