रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल का घेरा, बस्तर में बारिश के आसार…जानिए क्यों बदला मौसम
रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ में हवा का चक्रवाती घेरा अभी भी सक्रिय है। इसके प्रभाव से आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की बरसात की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बरसात का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के जिले हो सकते हैं।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 900 मीटर की ऊंचाई पर दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है। इसकी वजह से एक सिस्टम बन रहा है। इसके प्रभाव से 23 और 24 मार्च को गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने अथवा हल्की बरसात की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने इसके लिये चेतावनी जारी की है।
प्रदेश में 16 मार्च से बादलों और हवाओं का यह खेल चल रहा है। इसकी वजह से कई हिस्सों में हल्की बरसात हुई है। सोमवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी हुई। सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सोमवार को वृद्धि दर्ज हुई है।