गैंगवार से दहला शहर, गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या

राजस्थान। सीकर में गैंगवार की घटना सामने आई है। जिसमें गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजू ठेठ को घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक राजू ठेठ की पहले आनंदपाल गैंग में रंजिश चल रही थी। लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने राजू ठेठ की मौत की जिम्मेदारी ली है। साथ ही कहा है कि आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला लिया है। रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है। रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ।
वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है, यह भारत से वांटेड है। दीपक टीनू को फ़रारी के दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था।