अजब गजब
ATM से निकलने लगा चूरन वाला नोट, लिखा था ‘Full of Fun’
उत्तर प्रदेश। अमेठी के एक ATM से चूरन वाला नोट निकलने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसको लेकर ग्राहक परेशान है। पूरा मामला अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का है।
दिवाली की शाम एक युवक यहां 5000 रुपए निकालने गया था। इस दौरान 200-200 के नकली नोट बाहर आने लगे। इस नकली नोट पर Full Of Fun लिखा था। इस घटना के समय एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं था। एटीएम मशीन से नकली नोट निकलने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। मामले में पुलिस का कहना है कि नकली नोट निकलने की जानकारी उनके संज्ञान में आई है। लेकिन यह मामला बैंक से जुड़ा है, इसलिए बैंक ही एक्शन लेगा।