
सुकमा। जिला पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chiefminister Bhupesh Baghel ) ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, गृहमंत्री ताम्रध्ववज साहू, (Homeminister Tamradhwaj Sahu) उद्योग मंत्री कवासी लखमा और डीजीपी डीएम अवस्थी के (DGP DM Awasthi) अलावा बड़ी तादाद में सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे। शनिवार की शाम को चिंतागुफा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुल 17 जवान शहीद हो गए थे।
अपने- अपने गांव की तरफ रवाना किए गए ताबूत
शहीद जवानों के ताबूत अंतिम सलामी के बाद उनके गृह ग्राम की तरफ रवाना किए गए। इस भावनापूर्ण माहौल में जवानों के सीने में नक्सलवाद के प्रति आक्रोश भी दिखा।
मुख्यमंत्री ने रविवार को घायल जवानों से की थी मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता कर्फ्यू के बीच समय निकालकर रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल जवानों से मुलाकात की। सीएम बघेल ने उनका हालचाल जाना अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने जवानों के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया।