रायपुर। बस्तर संभाग की विकास एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का जिला सुकमा एवं नारायणपुर का भ्रमण।
जिला सुकमा के कैम्प पिड़मेल पहुंचकर भेजी-चिन्तागुफा मार्ग तथा जिला नारायणपुर के कैम्प कड़ेनार पहुंचकर पल्ली-बारसूर मार्ग में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प सहित निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलियों एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों में सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, बिजली, आंगनबाड़ी एवं अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के साथ साथ आवागमन की सुविधा हेतु सड़क एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा स्थानीय पुलिस, प्रशासन एवं सुरक्षाबलों से समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्र में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा निर्माण एजेन्सी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित समस्त अधिकारी, क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकता के बारे में जानकारी हासिल की गई तथा ग्रामीणों को जनसुविधा हेतु किये जा रहे विकास कार्यों के संबंध अवगत कराया गया।
भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान, विवेकानंद सिन्हा, पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ परदेशी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े, महानिदेशक, सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, कलेक्टर सुकमा हरीश, पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा, कलेक्टर नारायणपुर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर सदानंद कुमार सहित पीडब्ल्युडी, CRPF & ITBP Commandants, जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।