छत्तीसगढ़
बिजली बिल हाफ फिर भी नहीं पटाया बिल, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 55 करोड़ रूपए है बकाया

रायगढ़। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को राहत दिलाने बिजली बिल हाफ योजना चलाया जा रहा है, इसके बावजूद बिजली उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. इस तरह से रायगढ़ शहरी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं का बिल बकाया 55 करोड़ हो चुका है। जिसमें शासकीय कार्यालयों में 37 करोड़ और गैर शासकीय उपभोक्ताओं के 18 करोड़ रुपए बकाया है। देखा जाए तो रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में शासकीय और गैर शासकीय बिजली उपभोक्ताओं से 55 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी।
जिसके लिए बिजली विभाग द्वारा 22 से 24 दिसंबर तक कनेक्शन कटौती अभियान चलाया जा रहा हैl इस अभियान में बिजली विभाग के 171 अधिकारी-कर्मचारी अभियान में शामिल होंगे। जिन उपभोक्ताओं का पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है और बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।