मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 39वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ, अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति से सराबोर रहेगा रायगढ़…

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज से 39वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर कमलों द्वारा हुआ। गणेश पूजन और वंदन के साथ ही छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से इस समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। चक्रधर समारोह, रायगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ते हैं।
इस साल के समारोह को और भी विशेष बनाने के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी। इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों से लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित हैं। देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम देने रायगढ़ पहुंचेंगे।जिसमे पद्मश्री से सम्मानित हिस्सा लेंगी, हर साल इस आयोजन के लिए रायगढ़ में बड़ी तैयारियां की जाती हैं, जहां देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आते हैं।
राजधानी में भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ने पर मचा बबाल,अक्रोशित लोगों ने थाने में की FIR