
डेस्क /रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महाधिवेशन का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई समाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश भर से कुर्मी समाज के लोगों ने इस महाधिवेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने के चलते निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच गए। उन्होंने सामाजिक पदाधिकारियों के स्वागत-सत्कार के लिए आभार जताते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने समाज में बढ़ती प्री-वेडिंग संस्कृति पर चिंता जताई और इसे रोकने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि समाज में राजनीतिक प्रभाव बढ़ रहा है और चुनाव जैसी प्रक्रिया को बंद किया जाना चाहिए। बैनर-पोस्टर लगाकर चुनाव लड़ने से समाज में वैमनस्य फैलता है। हारने वाले की मानसिक स्थिति को केवल वही समझ सकता है जो हारता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे हमेशा से चुनाव के पक्षधर नहीं रहे हैं।समाज को एकजुट करने और सामाजिक मूल्यों को सहेजने का यह आयोजन प्रेरणादायक रहा।