मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में अधिकारियों के साथ विभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान किसानों के लिए खाद, बीज की उपलब्धता, खाद की कीमतों में वृद्धि, नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी सहित मनरेगा, शहरी आबादी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस बात का निर्देश अफसरों को दिया कि 2020 तक सभी नगरीय निकाय टैंकर फ्री करें।
वहीं बरसात के पानी के संरक्षण और तालाबों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। साथ ही मानसून पूर्व तैयारियों के भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जलभराव की स्थिति ना आये, इसलिए बरसात के पूर्व शहरों में नाला और नालियों की सफ़ाई करने के भी अफसरों को निर्देश दिये।