मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवादियो द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी। Cm साय चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और अंतिम सलामी देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री गणों एवं अधिकारियों ने कंधा देकर शाहिद को उनके गृह ग्राम रवाना किया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पटवारियों की हड़ताल ख़त्म, देखिए किन मुद्दों पर बनी सहमति…