रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आरक्षण सहित राज्य हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई। जिसमें आरक्षण सहित राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित रहे।