रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग शहर में महती अधोसंरचनाओं के लोकार्पण करेंगे। वे इनसे लाभान्वित होने वाले वर्गों से संवाद भी करेंगे। प्रयास हास्टल के लोकार्पण के दौरान वे छात्र-छात्राओं से क्लासरूम इंटरैक्शन भी करेंगे। मुख्यमंत्री बच्चों के साथ संवाद के साथ ही लंच भी उन्हीं के साथ करेंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में जिले के उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों और उद्योगपतियों से औद्योगिक परिदृश्य पर चर्चा करेंगे। कामकाजी हास्टल में दुर्ग शहर के पार्षदगणों से भी मुख्यमंत्री मिलेंगे। इसके बाद प्रमुख लोकार्पित स्थलों का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री गंज मंडी में सभास्थल में नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।
32 हजार परिवारों की पेयजल की समस्या होगी दूर- पेयजल शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री अमृत मिशन की योजना का लोकार्पण करेंगे। 140 करोड़ रुपए की इस योजना के माध्यम से 32000 परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इसके अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के रिनोवेशन के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण तथा पांच टंकियों का निर्माण कार्य भी शामिल है।
सर्जिकल विंग और हमर लैब- सात करोड़ रुपए की लागत से बनी हाइटेक सर्जिकल यूनिट का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे। इसमें दस बेड आईसीयू के होंगे। हाइटेक सर्जिकल यूनिट के साथ ही क्रिटिकल केयर की सुविधा से जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं के अपडेटेशन की दिशा में बड़ा काम हुआ है। 50 लाख रुपए की लागत से तैयार हमर लैब का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेंगे।