
रायपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को अब अपने परिवार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। सीएम बघेल दादा बनने वाले हैं। यह खुशखबरी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है। वहीं सीएम ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें उनके कुर्ते के जेब पर एक बैच लगा है उसमें लिखा है DADA to be …
सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि “दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है…” उनके ट्वीट करते ही लोग बधाई देना शुरू कर दिए है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की शादी बलौदाबाजार की रहने वाली ख्याति वर्मा से हुई थी। 6 फरवरी 2022 को रायपुर के एक निजी होटल में दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी।
दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है… pic.twitter.com/1DiTDPBV51
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 13, 2022