
रायपुर। राजधानी के पं. दीयदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित NSUI के कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम बघेल ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ से संवाद किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के युवा शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, थोड़ा समय निकालकर महापुरुषों और देश का इतिहास जरूर पढ़े, क्योंकि राजनीति युवाओं की होनी चाहिए, जब सरकार अच्छी होगी तो सुविधाएं भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से राजनीति में आने की अपील की है। फर्स्ट टाईम वोटर्स के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। इस देश में युवाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है इसलिए युवाओं को राजनीति में भी आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की राजनीतिक चेतना को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने वोट करने की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी थी। उन्होंने सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। सीए ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार रेलवे सहित तमाम सरकारी उपक्रम बेच रही है जो देश के युवाओं को सर्वाधिक नौकरी दिया करते थे।