
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगले 10 साल तक बीजेपी नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि किसानों को पता है कि अगर बीजेपी आई तो उन्हें 2500 रूपये प्रति क्विंटल नहीं मिलेगा।
मजदूरों की योजना बंद हो जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी इन्हें वोट नहीं देगा। मुख्यमंत्री ने कहा, बीजेपी की सरकार आई तो किसानों को 2500 रूपये प्रति क्विंटल नहीं मिलने वाला, दूसरी बात श्रमिकों को 7 हजार रूपया ये लोग बंद करेंगे, तीसरी बात अभी जो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किये है… उसपर बीजेपी के लोग एक शब्द नहीं बोले। भाजपा के एक भी सदस्य ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कुछ नहीं कहा। मतलब ये फिर भटकायेंगे। मतलब ये कर्मचारी, अधिकारी, चाहे किसान, मजदूर, जो गोधन न्याय से जुड़े हुए हैं, ये कोई नहीं वोट देने वाले, क्योंकि उन्हें पता है ये आये तो सब कुछ बंद हो जायेंगे।