मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी की छात्रा की जिद, करवाई हेलीकॉप्टर की सैर, पारंपरिक लोक खेलों में भी आजमाया हाथ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों से मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गीत गाकर सुनाया। सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ पारंपरिक लोक खेलों में हाथ आजमाया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान यहां छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई। स्मृति ने आज ही हेलीकॉप्टर से सैर करने की जिद की थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल दसवीं-बारहवीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था। क्साल टू में पढ़ने वाली स्मृति ने आज इसके बारे में सुना तो वह मुख्यमंत्री से जिद करने लगी कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर पर बैठना है।