
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक व्यक्ति ने ड्रीम 11 (dream 11) में अपनी ड्रीम को सच किया है. अक्सर क्रिकेट में पैसों की बरसता होते रहती है, ये बात आपने सुनी होगी और यह सच भी है। लेकिन आज के दौर में केवल खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात नहीं होती बल्कि आम आदमी पर भी बरसात होती है। दरअसल हुआ ये की ड्रीम 11 पर क्रिकेट के कारण एक आम आदमी करोड़पति बन गया। यह इनाम जितने वाला व्यक्ति नक्सल प्रभावित क्षेत्र किरंदुल के बासागुड़ा के रहने वाले योगेश कुमार दुर्गम है.
योगेश ने ड्रीम 11 एप (dream 11 app) के जरिए एक करोड़ रुपए की कमाई की है। उन्होंने ये रकम इंडिया न्यूज़ीलैंड के मैच में जीती है. बता दें कि योगेश एनएमडीसी (nmdc) में सीनियर इलेक्ट्रिशियन हैं। योगेश के अनुसार उन्होनें ड्रीम 11 अपने दोस्तों से सीखा है और अब वह करोड़पति बन गए हैं।