रायपुर। 10वीं मिस्टर एंड मिस इंडिया राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग एंड मॉडल फिजिक्स प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड फिटनेस फ़ेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 2 से 4 दिसम्बर को पुरी (उड़ीसा राज्य ) में आयोजित जुनियर, सीनियर, मास्टर व दिव्यांग राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें दिव्यांग राष्ट्रीय ओपन बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग ले कर अशवन कुमार सोनवानी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया साथ ही मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया। अशवन कुमार सोनवानी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं।
बता दें, अशवन कुमार सोनवानी को राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य शासन से शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है। इस उपलब्धि पर इंटरसिटी जीम के सभी लोग व कोच पी सोलोमन, समाज कल्याण के उप संचालक कमलेश पटेल, तरूण देशमुख,अमीत सोनकर,राजु, रोहित यादव, नरेश कुमार वर्मा ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।