
रायपुर- राज्य स्थापना दिवस पर ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ तेजी से ट्विटर में ट्रेंड हो रहा है. आप भी छत्तीसगढ़ के इस गौरव का हिस्सा बन सकते है. ट्विटर पर #chhattisgarhiyaSableBadhiya लिख कर राज्योत्सव के जश्न में शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगाठ के अवसर पर प्रदेश की जनता ट्विटर पर जश्न मना रही है। राज्य के युवा और गणमान्य नागरिक छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य के भूपेश सरकार के कामकाज और नीतियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि ट्विटर पर #chhattisgarhiyaSableBadhiya भारत में पहले नंबर पर सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है। अब तक 50 हज़ार से अधिक रि-ट्वीट्स किये जा चुके हैं। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है साथ ही लोगों में राज्य प्रेम को लेकर कितना उत्साह है, यह भी देखा जा सकता है। इसका हिस्सा बनने के लिए आप भी ट्विट्टर पर #chhattisgarhiyaSableBadhiya लिख कर राज्योत्सव के जश्न में शामिल हो सकते हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ आज 1 नवंबर 2021 को अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर बर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई थी.