छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्यूरोक्रेट्स
CG BREAKING : राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से दिया इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपा है। भूपेश बघेल सरकार के गठन के दौरान उन्होंने पद भार ग्रहण किया था। उन्होंने इस्तीफे देने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। इसके साथ ही इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह किया है।
विवेक ढांड को कांग्रेस सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग गठन के साथ उसका प्रमुख बनाया था। बता दें कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक नवाचारों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर राज्य सरकार को सुझाव देने के उद्देश्य से ‘छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग‘ का गठन किया था।