
रायपुर- छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होने के कारण किसानों के धान को बहुत नुकसान हो रहा है. जिससे किसान बहुत चिंतित है. वही खेत में पानी भरने से परेशान है.
देश के अन्नदाताओं की रोजी-रोटी फसल के उत्पादन से होने वाली कमाई से होती है लेकिन बेमौसम बारिश से जहाँ किसान परेशान हो रहे है वही किसानो की धान कटाई प्रभावित हो रही है.
बता दें कि पूरी तरह से धान की फसल तैयार थी लेकिन कई एकड़ में धान की फसल अब खराब हो गई है. जिससे अन्न्दतों को भरी नुकसान उठाना पद सकता है.