रायपुर- छत्तीसगढ़ आज 1 नवंबर 2021 को अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर बर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई.इस साल 2 नवंबर को धनतेरस और 4 नवंबर को दीपावली पर्व है, इसलिए राज्योत्सव केवल दो दिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को ही सेलिब्रेट किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में राज्य अलंकरण सम्मान एवं राज्योत्सव समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति होगी। राज्योत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शक मंत्र-मुग्ध होंगे. इंडियन ओशन बैण्ड तथा कबीर कैफे सहित सुनील तिवारी और कविता वासनिक प्रस्तुति देंगे.
इस अवसर पर 1 नवम्बर को शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक सुनील तिवारी एवं साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् शाम 5 बजे से 6 बजे तक कविता वासनिक के दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।
इस समारोह में मुख्य अतिथियों के समक्ष रात 8 बजे से 9:30 बजे तक इंडियन ओशन बैण्ड तथा कबीर कैफे-मुम्बई की प्रस्तुति से दर्शक मंत्र-मुग्ध होंगे।