छत्तीसगढ़ ओपनः 10वीं में 93% परीक्षार्थी पास, इस वेबसाइट पर देंखे रिजल्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का परिणाम आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जारी किया। परीक्षा में 54 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 92.68 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा ओपन बुक पैटर्न के आधार पर हुई थी। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में 50 हजार 37 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
कोरोना महामारी के कारण ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा इस साल बच्चों ने घर बैठे ही दी थी। ओपन स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों को उत्तर-पुस्तिका और प्रश्न पत्र घर ले जाने के लिए दिया गया था। परीक्षा में कुल 54 हजार 207 छात्र से पंजीकृत थे, जिसमें से 54,046 विद्यार्थियों परीक्षा में शामिल हुए।
इस बार बोर्ड ने 53993 विद्यार्थियों के परिणाम जारी किए गए, जिसमें से 42,262 प्रथम श्रेणी में रहे हैं। परीक्षा में कुल 50,037 छात्र हुए उत्तीर्ण और 3956 अनुत्तीर्ण रहे। परीक्षा में इस बार 93.49% लड़कियां और 92.11 लड़के हुए उत्तीर्ण।