
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव,छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ युवा मितान क्लब के सदस्य भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव का सरगुजा के एक दिवसीय दौरे पर अम्बिकापुर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी नेता दानिश रफीक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में देवेंद्र यादव कई युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं सरगुजा के युवाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के युवा नेता का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा मोटरसाइकिल रैली भी निकाला गया।
विधायक देवेंद्र यादव का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरा जहां पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल वर्षा कर भव्य स्वागत करते हुए एकजुटता का परिचय दिया है.