
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर संभाग लोकसभा सांसद दीपक बैज ने शून्यकाल में रात 8:30 बजे कोरोना काल में बस्तर के बन्द हुए ट्रेनो को पुनः चालू करने को लेकर मांग रखा. रेलवे बोर्ड द्वारा 28 सितंबर 2021आदेश जारी किया गया कि समलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से जगदलपुर हफ्ते में चार दिन चलेगा, जो कि अभी तक चालू नही किया गया है।
इसके साथ ही सांसद बैज ने कहा 18 फरवरी 2019 को दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया जो कि सप्ताह में तीन दिन चलता था. उसे पुनः चालू किया जाए। किरंदुल से विशाखापत्तनम तक चलने वाली नाइट एक्सप्रेस हफ्ते में केवल दो दिन ही चल रही है. जिसे प्रतिदिन चलाया जाए। उक्त मामले को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा में सदन के समक्ष रेलवे मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल उक्त ट्रेनों का परिचालन करने की मांग रखी।